लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा


लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विपक्षी नेता लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ विपक्ष हमलावार रुख अपनाए हुए हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के 17वें दिन भी विपक्ष सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह इस मामले को लेकर सरकार पर आक्रमक रही। मंगलवार को अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने पैदल मार्च निकाला। विपक्ष के इस पैदल मार्च में कई पार्टियों के नेता शामिल हुए। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर निकाले जा रहे इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, यह एक मंत्री है जिसके बेटे ने किसानों को मारा है। जीप के नीचे कुचला है। रिपोर्ट आई है कि यह एक कॉन्सपिरेसी है। प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। मैं जानता हूं कि जैसे ही मैं यहां बोलना बंद करूंगा तो आप लोग कुछ न कुछ दूसरे सवाल करके अटेंशन डाइवर्ट करने की कोशिश करेंगे। न मीडिया अपना काम कर रही है, न सरकार अपना काम कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं किसानों से माफी मांगता हूं, दूसरी तरफ किसानों को मारने वाले मंत्री को बचाते हैं। उसे अपनी कैबिनेट से हटाते भी नहीं हैं।

Related posts

NCP: दिल्ली में चाचा ने भतीजे अजित पवार को दी चुनौती, शरद पवार ने कहा- एनसीपी का अध्यक्ष में हूं, राहुल गांधी भी पहुंचे

admin

आज रात 9 बजे सुधीर चौधरी की होगी धमाकेदार “दस्तक” शो के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल

admin

नए साल में एलपीजी सिलेंडर के दाम हो सकते हैं कम, ग्राहकों को भी है इंतजार

admin

Leave a Comment