पीओके और पाकिस्तान में भारत के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के सुर बदलते दिख रहे हैं। जो पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद परमाणु हमले की धमकी दे रहा है अब वो शांति की बात करने लगा है। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकियों ठिकानों पर हमला बोला और सभी हमले सटीक रहे हैं। भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में मौजूद दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
यह भी पढ़ें —
भारत के एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत के साथ तनाव खत्म करने की बात कही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर नयी दिल्ली नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया है।
बातचीत की संभावना को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है। ‘ब्लूमबर्ग टेलीविजन’ ने आसिफ के हवाले से खबर में बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा। उन्होंने कहा- ‘‘हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।’’
जैश के चीफ के परिवार के 10 लोग मारे गए
जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को कबूल किया कि बहावलपुर में उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। अजहर के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि बहावलपुर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमले में मारे गए लोगों में जैश सरगना की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच अन्य बच्चे शामिल हैं। बयान में कहा गया कि हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी साथियों की भी जान चली गई।