(Central Government appointment New attorney general of India) : बुधवार शाम को देश में दो बड़ी नियुक्तियां हुईं। पहले मोदी सरकार ने 9 महीने से खाली पड़ा सीडीएस पद पर जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया गया। देश के दूसरे सीडीएस अनिल चौहान (Anil Chauhan) उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। उसके बाद एक और महत्वपूर्ण नियुक्ति अटॉर्नी जनरल के पद पर हुई। वरिष्ठ एडवोकेट आर वेंकटरमणि (RVenkataramani) भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया। वेंकटरमणि की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। वे सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील और लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। वेंकटरमणि पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके अलावा वे कई मामलों में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।
next post