सावन के दूसरे दिन हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों का भारी जमावड़ा देखा गया है। यह भीड़ सावन के पहले सोमवार को कई गुना बढ़ जाएगी, जब लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे और कांवड़ यात्री आगे के लिए रवाना होंगे। ये यात्री दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत और पश्चिम भारत के कई कोनों से आए हैं।