Uttarakhand सीएम धामी के निर्देश पर द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति” में अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दो उपाध्यक्ष भी बनाए गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand सीएम धामी के निर्देश पर द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति” में अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दो उपाध्यक्ष भी बनाए गए


उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं। रविवार 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा भी पूरी तरह से शुरू हो गई है । इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर “श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति” में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। हेमंत द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को “श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति” में “अध्यक्ष” के पद पर जबकि ऋषि प्रसाद सती, जनपद चमोली और विजय कपरवाण, जनपद रूद्रप्रयाग को “श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति” में “उपाध्यक्ष” के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नामित किया गया है। पिछले 5 महीने से श्री बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष पद खाली था। जनवरी में अजेंद्र अजय का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस पद पर नियुक्ति नहीं हुई थी।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ समिति में बोर्ड के गठन होने से यात्रा प्रबंधन में सुविधा मिलेगी। खासकर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बढ़ती यात्रियों की संख्या के प्रबंधन और समन्वय में सहायता मिलेगी। समिति में पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी।सीएम ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इन दायित्वों के माध्यम से मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारीगण अपने अनुभव और समर्पण से समिति के कार्यों को नई गति और दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक संचालन,बेहतर समन्वय और यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुझे आशा है कि यह नई टीम भगवान बद्री-केदार के दिव्य धामों के प्रबंधन को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगी। सरकार की ओर से हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

Related posts

पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने पौधारोपण कर पुस्तक का किया विमोचन

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इन्हें मिला यहां से टिकट, देखें लिस्ट

admin

Himachal Pradesh OPS : हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम देने का किया एलान, इस तारीख से मिलेगी, कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment