धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कसा तंज, कहा- उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं, पूरे प्रदेश में गड्ढे ही गड्ढे भरे पड़े हैं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कसा तंज, कहा- उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं, पूरे प्रदेश में गड्ढे ही गड्ढे भरे पड़े हैं

गुरुवार 23 मार्च को उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया है। ‌ इस मौके पर भाजपा पूरे प्रदेश भर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड पर सीएम धामी ने आयोजित कार्यक्रम में अपने 1 साल की विकास योजनाओं गिनाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई बड़े एलान किए। वहीं दूसरी ओर धामी सरकार के 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार के पास एक साल भी बताने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश में ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं। जिस पर प्रदेश में सड़कों में इस कदर गड्ढे हो वहां समझा जा सकता है कि सरकार ही गड्ढे में है। हरीश रावत ने तंज मारते हुए कहा कि धामी सरकार में कई मंत्री अपने-अपने विभागों में खुद गड्ढा मंत्री हैं। हरीश रावत का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए-नए हैं, इसीलिए वो बहुत ज्यादा पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते हैं। बल्कि वह यह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कुछ अच्छा करें। लेकिन हकीकत यह है कि सरकार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। प्रदेश में बीजेपी को सत्ता संभालते हुए 6 साल का लंबा समय हो गया है। लेकिन बीजेपी ने इन सालों ने प्रदेशों को सिर्फ सड़कों में गड्ढे ही दिए हैं।

Related posts

आप नेता ने भाजपा का थामा दामन

admin

भाजपा के दस विधायकों का कटा टिकट, इनको बनाया उम्मीदवार

admin

पत्नी स्वाति सिंह का टिकट कटवा कर दयाशंकर सिंह उतरेंगे चुनाव मैदान में, भाजपा ने इस जिले से बनाया प्रत्याशी

admin

Leave a Comment