गुरुवार 23 मार्च को उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर भाजपा पूरे प्रदेश भर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं। राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड पर सीएम धामी ने आयोजित कार्यक्रम में अपने 1 साल की विकास योजनाओं गिनाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई बड़े एलान किए। वहीं दूसरी ओर धामी सरकार के 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार के पास एक साल भी बताने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश में ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं। जिस पर प्रदेश में सड़कों में इस कदर गड्ढे हो वहां समझा जा सकता है कि सरकार ही गड्ढे में है। हरीश रावत ने तंज मारते हुए कहा कि धामी सरकार में कई मंत्री अपने-अपने विभागों में खुद गड्ढा मंत्री हैं। हरीश रावत का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए-नए हैं, इसीलिए वो बहुत ज्यादा पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते हैं। बल्कि वह यह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कुछ अच्छा करें। लेकिन हकीकत यह है कि सरकार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। प्रदेश में बीजेपी को सत्ता संभालते हुए 6 साल का लंबा समय हो गया है। लेकिन बीजेपी ने इन सालों ने प्रदेशों को सिर्फ सड़कों में गड्ढे ही दिए हैं।