सीबीआई के घर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम तो कट्टर ईमानदार हैं", सीएम केजरीवाल ने की थी भविष्यवाणी, डिप्टी सीएम की बढ़ीं मुश्किलें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सीबीआई के घर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम तो कट्टर ईमानदार हैं”, सीएम केजरीवाल ने की थी भविष्यवाणी, डिप्टी सीएम की बढ़ीं मुश्किलें

(Delhi deputy CM Manish sisodiya CBI raid) : राजधानी दिल्ली में आज सुबह करीब 8 बजे सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर दस्तक दे दी है। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर छापे मार रही है। इसी के साथ दिल्ली में सियासी पारा गर्म हो गया है। बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच नई शराब पॉलिसी (आबकारी नीति) में धांधली को लेकर पिछले दिनों से सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को लेकर भविष्यवाणी की थी। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की आंशका जताई थी। केजरीवाल की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया की सीबीआइ की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई । राजपाल सक्सेना ने पूरे मामले की जांच कराने के लिए सीबीआई से सिफारिश की थी। इसके बाद सीबीआई ने आज उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पूछताछ कर रही है। ‌ “वहीं सीबीआई पहुंचने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, सीबीआई आई है, उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं । लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया‌”। इसके बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक और “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच-रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी”। आपको बता दें कि सीबीआई टीम दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी की जांच के सिलसिले में सिसोदिया के घर पहुंची है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कहने पर यह सीबीआई जांच शुरू की गई है। मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में कहा गया था कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया। रिपोर्ट में सीधे मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया था। बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फिलहाल जेल में बंद है।

Related posts

PM Modi CJI Ganesh Poojan पीएम मोदी के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आवास पर गणपति पूजा में शामिल होने पर विपक्षी नेता को पसंद नहीं आया, देखें विडियो

admin

रेलवे में टिकट बुक कराना हुआ और आसान, इस ऐप के जरिए आप करा सकते हैं

admin

Budget 2025 : हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है मध्यम वर्ग, गृहमंत्री अमित शाह ने आम बजट को सराहा

admin

Leave a Comment