बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के कुशीनगर होते हुए नेपाल के लुंबिनी गए थे। लुंबिनी में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को करीब 5 बजे नेपाल से फिर कुशीनगर लौटे।कुशीनगर से शाम करीब 6 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थीं। ‘योगी ने पीएम मोदी के स्वागत में ट्वीट कर कहा कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन’। लखनऊ एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे।





प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में सीएम आवास पर योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की और बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी और योगी सरकार के सभी मंत्रियों ने डिनर भी साथ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम के साथ ग्रुप फोटो भी लिया गया।