Independence Day स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी लाल किले से 'नया भारत' थीम पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Independence Day स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी लाल किले से ‘नया भारत’ थीम पर राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष का आयोजन ‘नया भारत’ थीम पर आधारित होगा, जो देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को दर्शाएगा। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

लाल किला पहुंचने पर पीएम का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार उन्हें सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 96 जवानों का गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस वर्ष गार्ड का संचालन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ए.एस. सेखों करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, और तीनों सेनाओं के प्रमुख लाल किले की प्राचीर पर मौजूद रहेंगे। वहीं फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में सहयोग देंगी। इसके साथ ही 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसका नेतृत्व मेजर पवन सिंह शेखावत करेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने वाली टुकड़ी में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के 128 जवान शामिल होंगे। पहली बार वायुसेना के 11 ‘अग्निवीर वायु’ संगीतकारों के साथ एयरफोर्स बैंड राष्ट्रीय गान बजाएगा। इस दौरान वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे – एक राष्ट्रीय ध्वज और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा प्रदर्शित करेगा। वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता इस वर्ष के समारोह की विशेष झलक होगी। इसका लोगो ग्यानपथ पर सजावट, आमंत्रण पत्र और व्यू कटर्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके बाद 2,500 एनसीसी कैडेट्स और ‘माई भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रीय गान गाएंगे और ग्यानपथ पर ‘नया भारत’ का लोगो बनाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में करीब 5,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे, जिनमें स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के एथलीट, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता, उत्कृष्ट किसान, सरपंच, युवा लेखक, उद्यमी, और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना ग्रामीण व ‘लखपति दीदी’ की लाभार्थी महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 1,500 लोग विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में और 1,000 लोग देशभक्ति प्रतियोगिताओं के विजेता भी उपस्थित रहेंगे।

जनता की सुविधा के लिए 12 स्थानों पर 25 क्लोक रूम, ‘माई भारत’ और एनसीसी के 190 स्वयंसेवक, मेट्रो स्टेशन व पार्किंग पर व्हीलचेयर सुविधा, और 250 कारों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने 15 अगस्त की शाम को सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड, एनसीसी और विभिन्न अर्धसैनिक बलों के बैंड देशभर में 140 से अधिक स्थानों पर प्रस्तुतियां देंगे।

Related posts

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह और नड्डा ने जनसभा में हैदराबाद को दिया नया नाम, बढ़ी हलचल

admin

29 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Video जोशीमठ के कौन पोछेंगा आंसू ! तेजी से बिगड़ते जा रहे हालात, नेताओं का ढांढस, अफसरों और मीडियाकर्मियों के कैमरा देख रोने लगते हैं लोग, होटल-मकानों को तोड़ने के लिए तैयार बुलडोजर, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment