प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के 4.5 लाख परिवारों को धनतेरस के दिन गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री सतना में हुए मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस मौके पर मोदी ने कहा आज का अवसर सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं, बल्कि नए सपने शुरू करने का है। हमारी सरकार गरीब की जरूरत, उसके मन को समझती है। सतना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।