सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुफ्त बिजली एलान परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। यूपी के रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां पहले किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं मिलता था, गरीब को मकान नहीं मिलता था। मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं समाप्त हुई? सपा और बसपा जब कांग्रेस का समर्थन करते थे, तब इन्होंने क्यों नहीं समाप्त किया? धारा 370 को समाप्त करने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। सीएम योगी ने कहा कि एक सप्ताह पहले आपने नोटों के गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा। कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं। 2017 से पहले क्या स्थितियां थी। बता दें कि शनिवार दोपहर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो जनता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों को भी सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे पहले अखिलेश यादव ने साइकिल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। अब समाजवादी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा किया है।