तेल कंपनियों में छटपटाहट, टैंक फुल करा लीजिए, जल्द हो सकती है पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तेल कंपनियों में छटपटाहट, टैंक फुल करा लीजिए, जल्द हो सकती है पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी

दोस्तों, चंद घंटों में यूपी विधानसभा चुनाव का आखिरी संग्राम भी खत्म होने जा रहा है। ‌इसी के साथ प्रदेश में 7 चरणों के चुनाव भी समाप्त हो जाएंगे। अब कुछ महंगाई का झटका भी लगने वाला है। हम बात कर रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर। जैसा कि आप लोगों को मालूम ही है पिछले 4 महीनों से चुनाव की वजह से तेल कंपनियों और सरकारों ने पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि नहीं की है। अब मौका आ गया है तेल की कीमत बढ़ने की। पेट्रोल डीजल के दाम चंद दिनों में बढ़ना तय माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सरकार ईंधन के दाम बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। जल्द ही एक-दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस बार तेल के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि करीब 4 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। दूसरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल 4 साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है, तो दूसरी ओर 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव आज अंतिम पड़ाव में आ चुका है। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो इस बात की आशंका है कि सरकारी तेल कंपनियां डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने की शुरुआत अब किसी भी समय कर सकती है। बता दें कि साल 2021 में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल देखने को मिला था। कई राज्यों में पेट्रोल 110 रुपए लीटर से भी अधिक निकल गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने एक्साइज घटाकर लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी थी। उसके बाद से अभी तक डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सातवें चरण चुनाव से पहले ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज भी कसा है। ‘राहुल ने लिखा पेट्रोल का टैंक फुल करा लीजिए मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने जा रहा है’।






Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

Jammu Kashmir Kathua Cloud Burst आपदा बनी आफत : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज सुबह फिर फटा बादल, चार लोगों की मौत, छह घायल, भारी तबाही, रेस्क्यू अभियान जारी, उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश जारी, वीडियो

admin

Jankiraman Swaminathan Deputy Governor RBI Appointment : जानकीरमन स्वामीनाथन को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्ति किया

admin

Leave a Comment