उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सीएम ने पुलिस विभाग को लेकर कई घोषणाएं भी की मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को अब तक मिल रहे 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने की घोषणा की। इसके साथ ही पुलिस विभाग को ई-पेंशन पोर्टल की सेवाओं का उपहार दिया । सीएम योगी ने कानून का राज बनाये रखने में यूपी पुलिस के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति और पुलिस की सक्रियता का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध समाप्त हो गया है। ऐसे अपराधी या तो जेल में बंद हैं अथवा गिरफ्तारी के दौरान मारे गए। सीएम ने कहा शहीद जवानों के परिजनों की सरकार हर जरूरी मदद करेगी। सीएम योगी ने पुलिस के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के बीच उन्होंने अभूतपूर्व परिश्रम किया। कोरोना पॉजिटिव भी हुए लेकिन सेवापथ नहीं छोड़ा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान 45 पुलिसकर्मियों का देहांत भी हुआ, जिनके परिजनों को नियमानुसार नौकरी व 22 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया। यही नहीं, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, भारतीय सेना आदि में सेवारत उत्तर प्रदेश मूल के शहीद 581 जवानों के आश्रितों को 141.9 रुपए करोड़ की सहायता राशि दी गई। उन्होंने बलिदानी चार पुलिसकर्मियों के परिवारीजन को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं।
यह भी पढ़ें–