अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे "सस्ती इलेक्ट्रिक कार" हो रही लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

अब बजट में होगा सफर : देश में आज सबसे “सस्ती इलेक्ट्रिक कार” हो रही लॉन्च, सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक भरेगी फर्राटा

(Today India launched most adorable electric car) : देश में आज फ्लेक्स-फ्यूल कार लॉन्च हो रही है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक कारों की भी देश में तेजी के साथ एंट्री हो रही है। अब टाटा कंपनी एक और इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। ‌कंपनी आज अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो (Tata Tiago Electric) लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो में पहले से ही दो कारें नेक्सन और टिगोर मौजूद हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट में खूब बिक रही है। अब टियागो को लाकर कंपनी हैचबैक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपनी दावेदारी पेश करेगी।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमतों की बात करें, तो ये 10 लाख रुपये के रेंज में आ सकती है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक बेहतरीन रेंज के साथ आएगी। ये सिंगल चार्ज पर करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। ये 26kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है। साथ ही इसमें 74 bhp की पावर और 170 Nm का टार्क जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाने की उम्मीद है। इस कार की बैटरी को 0 से 80% तक फास्ट चार्जर की मदद से केवल 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। Tata Tiago EV में फीचर्स के तौर मल्टीपल ड्राइव मोड्स, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल जैसे देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें– इंतजार खत्म : देश में पहली बार कल लॉन्च हो रही “फ्लेक्स फ्यूल कार, नई तकनीक से सड़कों पर भरेगी फर्राटा”👇👇

https://dailylokmanch.com/the-wait-is-over-flex-fuel-car-which-is-being-launched-tomorrow-for-the-first-time-in-the-country-will-fill-the-roads-with-new-technology/

Related posts

PM Modi UK-Maldives Visit : पीएम मोदी का चार दिवसीय विदेश दौरा आज से, ब्रिटेन और मालदीव जाएंगे

admin

आज शाम 6 बजे तक प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

पीएम मोदी ने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह नया हवाई अड्डा

admin

Leave a Comment