(Uttarakhand e-FIR) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को अब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घर बैठे सुविधा दी है। मंगलवार को राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में सीएम धामी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि अब पूरे प्रदेश में लोग ‘ई-एफआईआर’ घर से ही दर्ज करा सकेंगे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के थाने भी वर्चुअल जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-एफआईआर लोगों के लिए बहुत ही सरल और सुगम होगा। इसके साथ समीक्षा करने के लिए उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शुरुआत में वाहन चोरी और गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी।