उज्जैन में स्थित धार्मिक नगरी महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार 20 दिसंबर से मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है कि पिछले काफी समय से महाकाल मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र में कई युवतियों ने फिल्मी गाने डांस पर वीडियो वायरल किए थे। इसके बाद मंदिर की छवि भी खराब हुई थी। आखिरकार मंदिर समिति को श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ा फैसला करना पड़ा है। हालांकि इस फैसले का अधिकांश श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है। मंदिर के पुजारी महेश जी के मुताबिक, मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से मोबाइल से फोटो और सेल्फी लेना, सब पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मंगलवार से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर क्षेत्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। इसके लिए सभी द्वारों पर लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जो यात्री मोबाइल अंदर ले गए थे, जिनसे 200 जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। अब मंदिर समिति ने बाहर ही मोबाइल रखने के लिए लॉकर बनाए हैं। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को मानसरोवर द्वार, प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार 4, व प्रशासनिक कार्यालय के पास बने भस्म आरती काउंटर के पास मोबाइल व बैग रखने की सुविधा होगी। इसके साथ लॉकर रूम हाई टेक सीसीटीवी से लैस होंगे, मोबाइल व बैग लेने रखने वालों की लाइन अलग अलग होगी। यहां शुरुआत में 10000 लॉकर की व्यवस्था की गई है।