कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए नया चिह्न जारी किया गया था। अब इसके बाद जेल पुलिसकर्मियों के लिए भी नया चिह्न जारी किया गया है। यह चिह्न यूपी के कारागार विभाग ने जारी किया है । यह नया चिन्ह विभाग के हर कर्मचारी के दाहिने सीने पर लगेगा।

