(Flying Car launched) : आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी पर आधारित हो गई है। कुछ साल पहले तक मनुष्य कल्पना भी नहीं कर सकता था कि, ऐसे “आश्चर्यचकित आविष्कार” देखने को मिलेंगे। दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क पिछले दिनों मनुष्य जैसा रोबोट भी पेश कर चुके हैं। इसके साथ वे अंतरिक्ष और चांद पर भी दुनिया को सैर करा रहे हैं। वहीं सड़कों पर भी विश्व स्तरीय “हाईटेक” गाड़ियां रफ्तार भर रही हैं। हाइब्रिड से लेकर इलेक्ट्रिक कारें आज दुनिया में धमाल मचा रही हैं। भारत समेत आज कई देश हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी कार के बारे में आपसे चर्चा करने जा रहे हैं जो “हवा” में उड़ेगी । लेकिन अब यह सच है कार भी हवा में उड़ने लगी है। चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) ने दुबई में हजारों लोगों के सामने कार को हवा में उड़ा कर लॉन्च किया। इस नजारे को देखने के लिए लोगों ने अपने-अपने मोबाइल निकाल कर वीडियो और फोटो भी खींचे। Xpeng X2 Flying Car चाइनीज कंपनी की यह फ्लाइंग कार अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। दुबई में टेस्ट फ्लाइट के दौरान इसे 90 मिनट तक उड़ाया गया है। यह इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी से लैस फ्लाइंग कार है। रायटर्स के मुताबिक, चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता Xpeng Inc ने UAE के दुबई में अपनी फ्लाइंट कार की पहली टेस्टिंग की। रिपोर्ट में कहा गया कि इस फ्लाइंग कार (Flying Car) को पब्लिक टैक्सी के रूप में पेश किया जा रहा है और इसका नाम X2 रखा गया है।
इस हवा में उड़ने वाली कार की लॉन्चिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह हवा में उड़ने वाली “फ्लाइंग कार 2 सीटर” है।
XPeng Aeroht के जनरल मैनेजर मिंगुआन किउ (Minguan Qiu) ने कहा कि हम जल्दी ही इस कार को ग्लोबल स्तर पर जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं भारत में भी इस कार को 1 साल के भीतर लांच किया जा सकता है। एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार “चेन्नई” स्थित विनाटा एरोमोबिलिटी द्वारा तैयार की जा रही है। इसे 2023 तक पेश किया जा सकता है। चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) ने किया है और आगे कंपनी इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।