Xpeng X2 Flying Car : नई हाईटेक टेक्नोलॉजी : हवा में उड़ने वाली कार भी हुई लॉन्च, कंपनी ने हजारों लोगों के सामने "फ्लाइंग कार" को उड़ाकर की टेस्ट ड्राइव, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Xpeng X2 Flying Car : नई हाईटेक टेक्नोलॉजी : हवा में उड़ने वाली कार भी हुई लॉन्च, कंपनी ने हजारों लोगों के सामने “फ्लाइंग कार” को उड़ाकर की टेस्ट ड्राइव, देखें वीडियो

(Flying Car launched) : आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी पर आधारित हो गई है। कुछ साल पहले तक मनुष्य कल्पना भी नहीं कर सकता था कि, ऐसे “आश्चर्यचकित आविष्कार” देखने को मिलेंगे। दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क पिछले दिनों मनुष्य जैसा रोबोट भी पेश कर चुके हैं। इसके साथ वे अंतरिक्ष और चांद पर भी दुनिया को सैर करा रहे हैं। वहीं सड़कों पर भी विश्व स्तरीय “हाईटेक” गाड़ियां रफ्तार भर रही हैं। ‌ हाइब्रिड से लेकर इलेक्ट्रिक कारें आज दुनिया में धमाल मचा रही हैं। भारत समेत आज कई देश हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज हम एक ऐसी कार के बारे में आपसे चर्चा करने जा रहे हैं जो “हवा” में उड़ेगी । लेकिन अब यह सच है कार भी हवा में उड़ने लगी है। ‌‌चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) ने दुबई में हजारों लोगों के सामने कार को हवा में उड़ा कर लॉन्च किया। इस नजारे को देखने के लिए लोगों ने अपने-अपने मोबाइल निकाल कर वीडियो और फोटो भी खींचे। Xpeng X2 Flying Car चाइनीज कंपनी की यह फ्लाइंग कार अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। दुबई में टेस्ट फ्लाइट के दौरान इसे 90 मिनट तक उड़ाया गया है। यह इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी से लैस फ्लाइंग कार है। रायटर्स के मुताबिक, चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता Xpeng Inc ने UAE के दुबई में अपनी फ्लाइंट कार की पहली टेस्टिंग की। रिपोर्ट में कहा गया कि इस फ्लाइंग कार (Flying Car) को पब्लिक टैक्सी के रूप में पेश किया जा रहा है और इसका नाम X2 रखा गया है।

Xpeng X2 Flying Car


इस हवा में उड़ने वाली कार की लॉन्चिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह हवा में उड़ने वाली “फ्लाइंग कार 2 सीटर” है। ‌
XPeng Aeroht के जनरल मैनेजर मिंगुआन किउ (Minguan Qiu) ने कहा कि हम जल्दी ही इस कार को ग्लोबल स्तर पर जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं भारत में भी इस कार को 1 साल के भीतर लांच किया जा सकता है। ‌एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार “चेन्नई” स्थित विनाटा एरोमोबिलिटी द्वारा तैयार की जा रही है। इसे 2023 तक पेश किया जा सकता है। चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता एक्सपेंग इंक (Chinese electronic vehicle maker Xpeng Inc) ने किया है और आगे कंपनी इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

XPENG X2 FLYING CAR 🚗 LAUNCHED

Related posts

Watch video : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंच पर राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेता राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहकर सावधान मुद्रा में खड़े हो गए लेकिन बज गया पड़ोसी देश का राष्ट्रगान, भाजपा नेताओं ने कसा तंज, देखें वीडियो

admin

Rahul Gandhi Statement VIDEO : विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की हाईलेवल मीटिंग में कैमरे के सामने दो बार कहा- “मध्यप्रदेश में 150 सीटें मिलेंगी”, देखें वीडियो

admin

गणेश विसर्जन के दौरान छोटी बच्ची बप्पा से लिपट कर रोने लगी, “रोते हुए बोली, मत ले जाओ”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment