उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में लागू की गई “नई शिक्षा नीति” देश के युवाओं को नई राह दिखाने का कार्य कर रही है। भारत की इस पवित्र भूमि ने सदैव अपनी सनातन संस्कृति के माध्यम से पूरे विश्व को ज्ञान की नई दिशा-धारा देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान रूपी अमृत राज्य और देश की प्रगति के लिए उन्नत तकनीक के रूप में सहायक सिद्ध होता है।
प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” के क्षेत्र से जुड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोधार्थियों के सुझाव आमंत्रित हैं।