एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा, पीएम मोदी करेंगे संबोधन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा, पीएम मोदी करेंगे संबोधन




संसद में मानसून सत्र जारी है । इसी बीच आज मंगलवार को एनडीए की पहली बैठक का आयोजन होगा और पीएम मोदी, एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। बता दें कि यह महत्वपूर्ण बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और सभी सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होंगे। साथ ही सभी एनडीए सांसदों के लिए इस बैठक में मौजूद रहना जरूरी है।

एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने वाली है। निर्वाचन मंडल में एनडीए के बहुमत के साथ, उपराष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र रह गया है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। वहीं एनडीए गठबंधन 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगा, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मान
आतंक और आतंक के आकाओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। आज इस बैठक में  पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही संबोधन में इस महत्वपूर्ण अभियान, देश की सुरक्षा चुनौतियों और संसदीय चर्चा में छाए कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

एसआईआर पर चर्चा संभव

बिहार में एसआईआर को लेकर सियासत गर्माती जा रही है। इसी बीच विपक्ष के प्रदर्शन के कारण मानसून सत्र भी बार-बार बाधित हुआ है। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है और सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है। इसी मुद्दे पर चर्चा समेत चुनावी प्रक्रिया पर स्थिति स्पष्ट करेंगे और संसद सत्र के बचे हुए दिनों के लिए एनडीए का एजेंडा भी बताएंगे।

Related posts

PM Modi 2 days France Visit : पीएम मोदी दो दिवसीय विदेश दौरे पर आज सुबह हुए रवाना

admin

पीएम मोदी कल बिहार में 6 लेन के औंटा-सिमरिया गंगा पुल का करेंगे उद्घाटन

admin

Dusshera : राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment