छत्तीसगढ़ राज्य में आज नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईडी ब्लॉक से उड़ा दिया। नक्सलियों के इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए हैं। एक ड्राइवर की भी मृत्यु हो गई है। सोमवार, 6 जनवरी दोपहर बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में राज्य पुलिस की एक यूनिट के 8 जवान शहीद हो गए। ये जवान डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का हिस्सा थे, जिन्हें एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौटने के दौरान निशाना बनाया गया। इस टीम का गठन ही खासतौर पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए किया गया था। यह घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने के बाद घटी। यह हमला नक्सलियों द्वारा तब किया गया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन करके लौट रही थी। ब्लास्ट 2:15 बजे हुआ। नक्सली पहले से ही घात लगा कर बैठे थे। इस हमले में दंतेवाड़ा के DRG 8 जवान और एक ड्राइवर समेत 9 लोग शहीद हुए हैं। पुलिस के आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले।
previous post