गोवा में बुधवार को लड़ाकू विमान मिग 29k क्रैश हो गया है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान ने गोवा के तट पर नियमित उड़ान भर रहा था। गनीमत रही पायलट सकुशल बच गया। पायलट को समंदर से निकाला गया है। फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है। मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया।