Dehradun : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता - Daily Lok Manch sgrr Dehradun
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड शिक्षा और रोज़गार

Dehradun : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता

देहरादून के श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। भारत के 18 राज्यों ने हिस्सा लेते हुए योग की ताकत का परचम लहराया। गुजरात राज्य विजेता घोषित हुआ जिसके दो खिलाड़ी चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ थे चैंपियन का खिताब अपने नाम किये। कावेरी पंड्या गुजरात और अत्योत्तमा दास आसाम का मुकबला सबसे कठिन मुकाबलों में से एक रहा। संस्था के महासचिव डॉ शिवम मिश्रा ने बताया की योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन वियतनाम सहित विश्व के कई देशों में योग को ले जाने की मुहीम रखती है। हम भारत सहित विश्व के कई देशो में योग को आगे बढ़ाएंगे। विश्व के करीब 10 देशो के लोगो का चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि आना यह सिद्ध करता है की पूरा विश्व भारत की तरफ टकटकी लगा के देख रहा है। सर्वाधिक खिलाडी पंजाब राज्य से आये वहीं गुजरात और आसाम ने भी अपना योगदान दिया। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का भी बोलबाला रहा। वहीं उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के खिलाड़ियों ने भी कई पदक झटके। योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने योग आसान के अलावा कई अन्य प्रतियोगिताएं और पूरी की जिसमे मिस योग इंडिया, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, योग ओलिंपियाड, एवं आर्टिस्टिक प्रतियोगिता शामिल थ। । योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पंडित चंद्र भूषण मिश्र योग अलंकरण पुरस्कार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफ डॉ अजय कुमार खंडूरी को दिया गया। विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रमुख के रूप में सरस्वती कला , कंचन जोशी , अनिल थपलियाल , सुनील श्रीवास , बलवंत सिंह , डॉ रयाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, उफनती नदी में बह गई कार, 9 लोगों की मौत

admin

आज फैसले का दिन : कर्नाटक हाईकोर्ट पर लगी पूरे देश की निगाहें

admin

Uttarakhand Haridwar Kawar Yatra : हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत

admin

Leave a Comment