पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर लोगों में खूब जोश दिखाई दिया। हालांकि कुछ बूत सेंटरों पर ईवीएम की खराबी की शिकायत आई थी लेकिन उन्हें जल्द ही सही कर लिया गया। पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। शाम 5 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, इन जिलों में 57.79% वोटिंग हुई है। मुजफ्फरनगर में वोटिंग के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिखा। यहां 5 बजे तक 62.09% वोटिंग हो चुकी है। वहीं, गाजियाबाद वोटिंग के मामले में फिसड्डी है। निर्वाचन आयोग ने जारी किया अब तक होने वाले मतदान का प्रतिशत: आगरा में 56.61% मतदान हुआ-अलीगढ़ में 57.25% मतदान हुआ-बागपत में 61.35% मतदान हुआ-बुलंदशहर में 60.52% मतदान हुआ-गौतम बुद्धनगर में 54.77% मतदान हुआ-गाजियाबाद में 54.77% मतदान हुआ-हापुड़ में 60.50% मतदान हुआ-मथुरा में 58.51% मतदान हुआ-मेरठ में 58.52% मतदान हुआ-मुजफ्फरनगर में 62.14% मतदान हुआ-शामली में 61.78% मतदान हुआ । यह सभी आंकड़े निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5 बजे तक जारी किए गए हैं।

