जौनपुर के सुजानगंज में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुजानगंज जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट 90 % के ऊपर रहा उनके मातृ शक्तियों को विद्यालय परिवार ने किया प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
जिनका परिणाम ठीक नहीं उनके गार्जियन को नोटिस जारी कर किया सचेत। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी ने किया । विद्यालय,, संरक्षक श्यामा द्विवेदी ने मातृ शक्तियों कोअपने नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागृत किया। प्रधानाचार्य भावना पाठक ने अभी आए हुए अभिभावकों का आभार ब्यक्त किया । विद्यालय ने कालूराम पटेल, मोशिन हसन,, पवन तिवारी,,अनुपमा सिंह, अंतिमा सिंह,शुरेश पटेल,, नैन्सी सिंह ,सूरज पटेल,, रोहित गोड़,,दुर्गेश तिवारी,रामप्रसाद उपाधयाय, साधना शर्मा,, अर्चना उपाधयाय,, नीलू गुप्ता,,के प्रति आभार ज्ञापित किया,,कार्यक्रम संचालन ,,संतोष द्विवेदी ,,और मार्गदर्शन,, धीरज मणि तिवारी,, और महेंद्र सिंह ने किया ।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर