योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री बनाए गए दानिश आजाद अंसारी ने आज पीएम मोदी और योगी के विचारों नीतियों की खूब प्रशंसा की। 25 मार्च, शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्य मंत्री की शपथ लेने वाले दानिश अंसारी ने आज लखनऊ में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने सामने आए। मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री अंसारी ने कहा कि मै अंसारी परिवार से आता हूं, इन्हें बुनकर कहा जाता है। साधारण परिवार के लड़के को मोदी और योगी जी ने इतना बड़ा पद देकर विपक्षी दलों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। राज्य मंत्री दानिश ने कहा कि मुसलमान का सच्चे हितैषी मोदी और योगी जी हैं, मुस्लिम समाज का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए प्यार बढ़ रहा है। अंसारी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस मुस्लिम समाज को महज वोट बैंक समझती थी लेकिन मुस्लिम समाज अब यह समझ चुका है कि सपा, बसपा व कांग्रेस ने उन्हें ठगा है। मुस्लिम समाज अब यह समझ चुका है कि उनका वास्तविक विकास प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कर सकते हैं। दानिश अंसारी ने कहा कि भाजपा मुझे प्रदेश में जो भी जिम्मेदारी देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। मुझे जो विभाग मिलेगा मैं उस विभाग को और बेहतर व उपयोगी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करूंगा। बता दें कि यूपी के बलिया निवासी दानिश अंसारी साल 2011 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे हैं। अंसारी को पर्दे के पीछे भाजपा के लिए काम करने के लिए जाना जाता है। उनके काम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खूब प्रभावित हैं।
next post