मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता

दिवाली से एक दिन पूर्व मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशवासियों को राहत मिली है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बुधवार रात 12 बजे से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए कम किया जाएगा। पेट्रोल पर अभी तक एक्साइड ड्यूटी 32.90 पैसे थी, जो घटकर 27.90 पैसे हो गई। वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 31.80 पैसे थी, जो घटकर 21.80 पैसे हो गई। सरकार ने कहा कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी होगी और आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को बढ़ावा मिलेगा। हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है। पेट्रोल और डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी में कमी से खपत को बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी । पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है।

Related posts

पीएम मोदी के बाद एग्जिट पोल ने भी कहा, यूपी में तो आएंगे योगी ही, सातों चरण के चुनावी सर्वे में भाजपा आगे

admin

Fir against Atiq Ahmed : अतीक अहमद को एक बार फिर से यूपी पुलिस सड़क मार्ग से गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया ने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं, देखें वीडियो

admin

Vikram gokhle Death : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा, कई हिंदी फिल्मों में निभाई शानदार भूमिका

admin

Leave a Comment