मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता

दिवाली से एक दिन पूर्व मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशवासियों को राहत मिली है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बुधवार रात 12 बजे से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए कम किया जाएगा। पेट्रोल पर अभी तक एक्साइड ड्यूटी 32.90 पैसे थी, जो घटकर 27.90 पैसे हो गई। वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 31.80 पैसे थी, जो घटकर 21.80 पैसे हो गई। सरकार ने कहा कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी होगी और आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को बढ़ावा मिलेगा। हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है। पेट्रोल और डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी में कमी से खपत को बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी । पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है।

Related posts

Gujarat assembly election second phase : गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी, पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने डाले वोट, इन प्रदेशों में भी हो रहा उपचुनाव

admin

जान से मारने की मिली धमकी के बाद भाजपा  सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फायर ब्रांड जैसा दिया जवाब, सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड

admin

Live Parliament Special Session Start : संसद का विशेष सत्र शुरू, आखिरकार इस बार मोदी सरकार कौन सा “विधेयक” पेश करने जा रही है जिससे समूचा विपक्ष बेचैन, कयासों और अटकलें का बाजार गर्म

admin

Leave a Comment