WATCH : "अनुशासन का दिया संदेश" : थोड़ी देर से पहुंचे पीएम मोदी ने "मंच पर ही घुटनों के बल बैठकर सर झुका कर तीन बार क्षमा मांगी", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

WATCH : “अनुशासन का दिया संदेश” : थोड़ी देर से पहुंचे पीएम मोदी ने “मंच पर ही घुटनों के बल बैठकर सर झुका कर तीन बार क्षमा मांगी”, देखें वीडियो

(PM Modi viral video) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बता दिया जिंदगी में “अनुशासन और समय” (टाइम) का मनुष्य के लिए कितना जरूरी है। ‌ प्रधानमंत्री अनुशासन और समय के पाबंद के लिए जाने जाते हैं। लेकिन “शुक्रवार रात एक जनसभा में थोड़ी देर से पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने खुद ही सर झुका कर जनता से क्षमा मांगी”। पीएम मोदी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर गुरुवार को पहुंचे थे। पहले दिन पीएम मोदी ने सूरत में रोड शो किया। उसके बाद शुक्रवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर और अहमदाबाद में “वंदे भारत ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं अहमदाबाद में “मेट्रो ट्रेन” का भी शुभारंभ किया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में माता अंबाजी के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन करके राजस्थान के आबूरोड में उन्हें रात 8:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करना था। ‌लेकिन जनसभा स्थल तक आते-आते पीएम मोदी को देर हो गई। अंबाजी से पीएम मोदी जब आबूरोड जनसभा स्थल पर आ रहे थे तब रास्ते में सड़क के दोनों किनारे लोगों का हुजूम खड़ा हुआ था। सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक देखना चाहते थे। आखिरकार पीएम मोदी जनसभा स्थल पर करीब 10 बजे पहुंचे। पीएम मोदी को करीब 3 घंटे से सुनने के लिए पंडाल में हजारों की भीड़ मौजूद थी। बता दें कि रात में 10 के बाद लाउडस्पीकर पर रोक लगी हुई है।

PM modi Abbu Road Rajasthan late time public forgiveness message discipline


यह भी पढ़ें– Avalanche WATCH : बाबा केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर आज फिर हुआ हिमस्खलन, सहमे रहे तीर्थयात्री और पुरोहित, देखें वीडियो

मंच से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना माइक के ही संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे पहुंचने में देर हो गई। रात के 10 बज गए हैं। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन करना चाहिए। इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा। उसके बाद पीएम मोदी ने मंच पर ही घुटने के बल बैठकर तीन बार जनता से क्षमा मांगी। इस दौरान मंच पर भाजपा के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी 5 मिनट रुके, फिर लौट गए। मोदी जैसे ही पहुंचे, पूरा पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें– उपभोक्ताओं को राहत : एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटे, अब यह हुई नई कीमतें

Related posts

Himachal Pradesh Manali winter carnival : हिमाचल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में विंटर कार्निवल महोत्सव की धूम, सैलानियों की उमड़ी भीड़

admin

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन-फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई बंपर सेल, सभी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

Himachal Pradesh assembly election : हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव के बाद दिखाई दी “लोकतंत्र उत्सव की वास्तविक तस्वीर”, जान हथेली पर बर्फीले रास्तों से ईवीएम को लेकर लौटते मतदान कर्मी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment