Bollywood actor Satish Kaushik Anupam Kher Tears Break VIDEO पंचतत्व में विलीन : अंतिम यात्रा में सतीश कौशिक के शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर, अनिल कपूर की आंखें हुई नम, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने चहेते अभिनेता को दी अंतिम विदाई, देखें वीडियो  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Bollywood actor Satish Kaushik Anupam Kher Tears Break VIDEO पंचतत्व में विलीन : अंतिम यात्रा में सतीश कौशिक के शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर, अनिल कपूर की आंखें हुई नम, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने चहेते अभिनेता को दी अंतिम विदाई, देखें वीडियो 

यहां देखें वीडियो 👇

बॉलीवुड अभिनेता निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक के अचानक निधन से बॉलीवुड से लेकर सिनेमा प्रशंसकों में शोक की लहर है। बॉलीवुड के कई कलाकारों और राजनीति से जुड़े नेताओं ने सतीश कौशिक के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। अभिनेता सतीश कौशिक का बुधवार देर रात 66 साल की आयु में दिल्ली में हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को विमान से मुंबई ले जाया गया। सतीश कौशिक का मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम को किया गया। इस दौरान वहां मौजूद उनके प्रशंसक और दोस्त अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंच रहा है। जिस एम्बुलेंस में सतीश को लेकर जा रहे हैं, उसमें उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अनुपम खेर भी मौजूद हैं। एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुपम फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं। बता दें कि सतीश और अनुपम की दोस्ती 45 साल पुरानी थी।

सतीश कौशिक के निधन पर उनके दोस्त और कई फिल्मों सह-कलाकार रहे अनिल कपूर भावुक हो गए। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया है। अनिल कपूर ने सतीश कौशिक संग अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से कुछ फोटो में अनिल और सतीश के साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में तीनों एक्टर्स की गहरी दोस्ती साफ देखने को मिल रही है। पोस्ट के साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त लोगों ने अपने सबसे मजबूत साथी को खो दिया है…थ्री मस्कटियर्स ने सबसे प्रतिभाशाली, उदार और प्यार करने वाले मस्किटियर को खो दिया है और मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है…बहुत जल्दी चले गए आप…आई लव यू सतीश। 

अनिल कपूर और सतीश कौशिक का याराना बहुत पुराना है। दोनों 80 के दशक से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे। 1983 में आई फिल्म वो सात दिन अनिल और सतीश की पहली फिल्म थी, जब दोनों ने एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। ये फिल्म इन दोनों एक्टर के लिए बेहद खास थी क्योंकि वो सात दिन बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म थी और सतीश कौशिक की पहली रिलीज फिल्म थी।दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए अनुपम खेर, जावेद अख्तर, ईला अरुण, अन्नू कपूर समेत रणबीर कपूर, रजा मुराद और बोनी कपूर समेत तमाम हस्तियां पहुंचीं। सलमान खान भी सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। सलमान का भी दिल बुरी तरह टूट गया है। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा। सलमान ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ काम किया था। सतीश कौशिक ने 7 मार्च को दोस्तों और परिवार के साथ खूब होली खेली और इंजॉय किया था। 

पंचतत्व में विलीन : अंतिम यात्रा में सतीश कौशिक के शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर, अनिल कपूर की आंखें हुई नम, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने चहेते अभिनेता को दी अंतिम विदाई।

सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि–

दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक के निधन पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत से जुड़े नेताओं ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- सतीश कौशिक जी का निधन दुखद है। वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, उन्होंने अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों से लोगों का दिल जीता है। उनका काम हमारा मनोरंजन करता रहेगा। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, कलात्मक रचनाओं और उनकी सभी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी गहरी संवेदनाएं। ऊँ शांति शांति। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर गहरा शोक जताया और ट्वीट करते हुए लिखा-फिल्म निर्देशक एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री सतीश कौशिक जी का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, प्रसंशकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सतीश कौशिक के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सिलसिला चल पड़ा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अरबाज खान, एक्ट्रेस कंगना रनौट, एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, मनोज बाजपेई, अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने कौशिक के निधन पर शोक जताया है। बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट में अपना दुख व्यक्त किया था जिसमें लिखा था, “इस पर विश्वास नहीं हो रहा है? मेरे प्रिय मित्र सतीश कौशिक के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके साथ मेरी आखिरी फिल्म द लास्ट शो थी। फिल्म, टीवी और थिएटर इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। शांति।”अजय देवगन ने एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली। मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है। उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया। जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर सतीश कौशिक को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ”यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया – एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा। एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त। हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए। बता दें कि सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे। सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति। लोगों को हंसाते-हंसाते अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़कर गए हैं। मुंबई में आलीशन घर के साथ ही सतीश कौशिक के पास कारों का भी खास कलेक्शन था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पसंदीदा कारों में Audi शामिल थी। उनके कलेक्शन में Audi Q7, Audi Q3 के साथ ही एमजी हेक्टर समेत अन्य कारें हैं। आज भले ही सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फिल्मों में निभाए गए किरदार और उनकी बनाई गई फिल्मों को लाखों प्रशंसक कभी भूल नहीं पाएंगे। ‌बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। बचपन हरियाणा और दिल्ली में ही बीता। साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बी दाखिला लेकर एक्टिंग के गुर सीखे और इसके बाद मायानगरी मुंबई का रास्ता पकड़ लिया। अपनी एक्टिंग की दम पर उन्हें मिस्टर इंडिया फिल्म से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली। सतीश कौशिक ने सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के जरिए ही कमाई नहीं की, बल्कि स्क्रीन राइटर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर बनकर भी पैसे कमाए। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।बता दें कि सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं। अपनी कॉमेडी के लिए पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक को फिल्म ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। बॉलीवुड में अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।

Related posts

PM Modi Live Sansad : विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज 4 बजे देंगे जवाब, सदन में पहुंचे प्रधानमंत्री

admin

उत्तराखंड की धामी सरकार के दूसरे कर्यकाल के तीन साल, सीएम धामी के ऐतिहासिक फैसलों से उत्तराखंड की बदल रही तस्वीर

admin

ब्रेकिंग: हनुमान जयंती पर शाम को निकाली गई शोभायात्रा में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर किया पथराव, फायरिंग में पुलिसकर्मी घायल

admin

Leave a Comment