1 May Horoscope punchang 2023 : 1 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

1 May Horoscope punchang 2023 : 1 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 01 मई 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- सोमवार

युगाब्दः- 5125

विक्रम संवत- 2080

शक संवत -1945

अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)

गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)

ऋतु – वसन्त

काल (राहु)- दक्षिण दिशा

मास – वैशाख

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- एकादशी

नक्षत्र – पू.फा.

योग – ध्रुव

करण- वणिज

दिशा शूल- पूर्व दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:26

🌞पाक्षिक सूर्य— भरणी नक्षत्र में 

🌺आज का व्रत व विशेष:- मोहिनी एकादशी व्रत सर्वेषां ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻

    अश्व नदी में कुंती ने अपने नवजात पुत्र (कर्ण) को लोक लाज से बचने के लिए बहा दिया था ।

🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:08 से 8:46 एवं 3:16 से 4:53 बजे तक । 

🌚 राहु काल:- प्रातः के 701 से 8:39 बजे तक ।

       🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

रिश्तों की अहमियत होती है किमत नहीं होती है ।

BREAKING Big Relief LPG gas cylinder price Slashed : उपभोक्ताओं को मिली राहत : एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती, नई कीमतें आज से लागू

1 मई का राशिफल—–

मेष राशि: आज शिक्षा के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को आज दफ्तर में कुछ नए अधिकार मिलेंगे और प्रमोशन भी मिल सकता है। माता से कुछ वैचारिक मतभेद के कारण परिवार में अशांति का वातावरण रहेगा। ननिहाल पक्ष से भी धन का योग दिखाई दे रहा है। शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती में बिताएंगे।

वृषभ राशि: आज का दिन लव लाइफ में थोड़ा तनाव देने वाला रहेगा। जिससे आपका मन अपने काम में नहीं लगेगा, लेकिन, चिंता न करें। शाम तक तनाव और इच्छा समाप्त होगी। आज परिजनों के साथ बहसबाजी में न पड़कर उनकी सलाह मानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यदि आज आप अपने व्यापार में कोई नई डील फाइनल करने जा रहे हैं तो वह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

मिथुन राशि: आज घर या दुकान खरीदने का मन बना लिया है तो उसमें आपको सफलता मिलेगी और भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ भी मिलेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको मिल सकता है, जिससे आपके धन में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपको किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों से दूर रहना होगा अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को आज कुछ शत्रु परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए जल्दबाजी में काम न करें, धैर्य से काम लें।

कर्क राशि: आज किसी बड़े की सलाह से आपके कारोबार में बड़ा फायदा दिलाने वाला रहेगा। विदेश का व्यापार करने वाले जातकों को आज कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। राजनीतिक लोगों से संबंध बनेंगे और सामाजिक क्षेत्र में भी आपका दायरा बढ़ेगा। इसके लिए आप यात्रा करते रहें। कोई गलतफहमी पैदा न होने दें। शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ आनंदपूर्वक व्यतीत करेंगे। अगर आपने कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू किया है तो उससे आपको फायदा होगा। आज आप अपने घर की जरूरत के कुछ सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।

सिंह राशि: आज अपने परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जिससे आपका आर्थिक बोझ भी कम होगा और मन प्रसन्न रहेगा। कपड़ा व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को आज आर्थिक लाभ मिल सकता है और लव लाइफ आनंदमय रहेगा, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान रखना होगा और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। आज कार्यक्षेत्र में आपका कोई शत्रु आपकी तरक्की से जल सकता है, इसलिए सबके साथ अच्छा व्यवहार करें, नहीं तो वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

कन्या राशि: आज माहौल काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपका रिश्ता मजबूत होंगे। यदि पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद भी चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो जाएगा। आज सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का महिला सहकर्मी और अधिकारी सहयोग कर सकते हैं। आज आपको अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। रुद्राक्ष माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

तुला राशि: आज अपने जीवनसाथी की सलाह मददगार साबित होगी। व्यवहारिक सोच से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि घर के कुछ काम लंबे समय से लंबित थे तो आज उन्हें पूरा करने के लिए आपको समय मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही परेशानी आज खत्म होगी। संतान को भविष्य में आगे बढ़ते देख आपको प्रसन्नता होगी। प्रदोष काल में शिवलिंग की पूजा करें।

वृश्चिक राशि: आज का दिन मन को अशांति दिलाने वाला रहेगा। भाइयों और मित्रों की मदद के नए मौके मिलेंगे, जिससे आपका भविष्य मजबूत होगा। स्वजनों से संबंधों में मधुरता आएगी। शाम के समय आप धार्मिक कार्यों में मन लगा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। आज आप अपने कार्यक्षेत्र में घर की सभी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

धनु राशि: आज व्यापार में नई चीजों को शामिल करने से स्थिति पक्ष में नजर आएगी। आप पुरानी देनदारियों से भी मुक्त हो सकते हैं। आपके प्रेम जीवन में आपको कोई तोहफा मिल सकता है, जिससे नई ऊर्जा का संचार होगा और आपका प्रेम जीवन खुशहाल रहेगा। घर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करेंगे, लेकिन पहले आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा। कार्यक्षेत्र में नई परियोजनाओं पर आपके सुझावों का स्वागत किया जाएगा और आपको उनका नेतृत्व करने के लिए भी कहा जा सकता है। भाई-बहन के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल रहेगा।

मकर राशि: आज का दिन कार्यक्षेत्र में लंबित कार्य पूरे करने वाला होगा। आपके अधिकारी भी इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। यदि आप किसी कानूनी मामले से गुजर रहे हैं, तो आज स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप अपनी वाणी से सभी को संतुष्ट कर पाएंगे, लेकिन आज के दिन आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को उधार देने से बचना होगा, नहीं तो पैसा नहीं आएगा। यदि आप किसी कानूनी मामले से गुजर रहे हैं, तो आज स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप अपनी वाणी से सभी को संतुष्ट कर पाएंगे, लेकिन आज के दिन आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को उधार देने से बचना होगा, नहीं तो पैसा नहीं आएगा।

कुंभ राशि: आज रिश्तों से मान सम्मान मिलेगा। यदि आपके जीवनसाथी ने आपको अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है तो आज वो आपका परिचय करा सकते हैं। पड़ोसियों के साथ अच्छा समय बीतेगा और उन्हें किसी काम में मदद भी मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपका सहयोग मिलने से आपके यश में वृद्धि होगी। अगर आपके कोई भाई-बहन विदेश में रहते हैं तो आज आप उनसे मिल सकते हैं। शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और गरीबों को दान करें।

मीन राशि: आज व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनी खोई हुई वस्तु और धन की प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। आज आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा अन्यथा भविष्य में मुश्किल हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आज मार्गदर्शन का कुछ लाभ हो सकता है। आज आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और डॉक्टर से सलाह लेते रहें।

Related posts

USA President Joe Biden Fall Down VIDEO बिगड़ा संतुलन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ा कर गिर पड़े, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया, इससे पहले भी विमान में चढ़ते हुए सीढ़ियों पर लड़खड़ाए थे, देखें वीडियो

admin

America Filadilfiya Shoot out : अमेरिका एक बार फिर अपनी ही कानून के आगे बेबस, हमलावर ने शूट आउट करके 4 लोगों को मौत के घाट उतारा, यूएसए के स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले हुई घटना

admin

मंत्रिमंडल विस्तार की “गुड न्यूज” लेकर चार धाम यात्रा के बंदोबस्त में जुटे सीएम धामी, सरकार ने तीर्थ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, शुरू में वीआइपी दर्शन पर भी रोक

admin

Leave a Comment