राजधानी दिल्ली में रविवार को भाजपा की आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर महामंथन हुआ। बैठक के एजेंडे में सबसे ऊपर जीत के लिए संकल्प और आगामी पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा भाव पर जोर दिया तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और बंगाल जम्मू-कश्मीर को लेकर आगामी तैयारियों का प्रेजेंटेशन रखा। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करीब पांच घंटे चली। कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं बाकी सदस्यों ने वर्चुअली तौर पर बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को सम्मानित भी किया। बैठक में 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, आर्टिकल 370, किसान, बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर प्रस्ताव भी पास हुआ। इसके अलावा यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के चुनाव को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आम लोगों के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है, इसलिए बीजेपी की परंपरा सेवा, संकल्प और समर्पण की है।पीएम मोदी ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। पीएम ने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है। पीएम ने राज्य की जानकारियों और तैयारियों की सराहना की और कहा कि उम्मीद करते हैं कि जनता भाजपा में अपना विश्वास बनाए रखेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेता इसमें शामिल हुए। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।
next post