उत्तराखंड की मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने मंगलवार 15 नवंबर को राजधानी देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम धामी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बता दें कि पिछले दिनों मानसी नेगी ने 37वें में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीती थी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों (मानसी नेगी और सूरज पंवार) को वह धनराशि भी दी जाएगी।