इसी महीने शुरू होंगे मांगलिक कार्य, खरमास होने की वजह से रुके हुए हैं शुभ विवाह - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

इसी महीने शुरू होंगे मांगलिक कार्य, खरमास होने की वजह से रुके हुए हैं शुभ विवाह

मांगलिक कार्यों के लिए जल्द ही शुभ मुहूर्त निकलेगा। ‌ यानी आज से 10 दिनों बाद खरमास खत्म हो जाएगा। 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है और अगले दिन 15 अप्रैल से शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। बता दें कि 14 पिछले महीने की 14 मार्च से खरमास प्रारंभ हो गया है जो इसी महीने 14 अप्रैल तक चलेगा। ‌मान्यताएं हैं कि खरमास में विवाह, भवन-निर्माण, नया व्यापार या व्यवसाय आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। पंचाग के अनुसार यह समय सौर मास का होता है जिसे खरमास कहा जाता है। माना जाता है कि इस मास में सूर्य देवता के रथ को घोड़े नहीं खींचते हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 14 अप्रैल के बाद से लेकर 10 जुलाई तक फिर से शादी के कई शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। 10 जुलाई को देव शयनी एकादशी प्रारंभ होने जा रही है, जो 4 नवंबर देवोत्थानी एकादशी तक रहेगी। मई के महीने में विवाह के सबसे अधिक मुहूर्त हैं। मई में विवाह के कुल 19 शुभ मुहूर्त हैं। इसके जून में 17, जुलाई में 9, नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 तिथियों को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।14 मार्च से मीन राशि में सूर्य ग्रह प्रवेश कर गया। ऐसी स्थिति में 14 अप्रैल तक इसी राशि में रहने के कारण खरमास लगा हुआ है। ऐसे में शादी-समारोह समेत सभी मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे, लेकिन 15 अप्रैल से फिर शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं।

Related posts

23 मई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

नीतीश सरकार के पर्यटन मंत्री की बेटे की वजह से हुई फजीहत

admin

13 मई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment