हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल सती ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए । बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा इसी माह जनवरी के चौथे सप्ताह में शुरू होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में राज्य के सभी प्रधानाचार्य को सूचित कर दिया है।