मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धनतेरस पर शनिवार को भोपाल में बाजार पहुंचकर बर्तन और चांदी के सिक्के की खरीदारी की । इस मौके पर उनके साथ धर्मपत्नी साधना चौहान भी मौजूद थी। वह आज भोपाल में अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चों के साथ गाना गाकर और नृत्य करके दिवाली मनाई जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता को खो दिया था। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना के साथ जमकर ठुमके लगाए। जिसके बाद अब उनका ये वीडियो सामने आया है। जिसमें मुख्यमंत्री बच्चों के साथ उछलते-कूदते हुए नाच रहे हैं।
उनके चेहरे पर झलक रही खुशी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाकर उन्हें कितनी खुशी मिल रही है। इसके बाद सीएम चौहान ने अपने ट्विटर पर भी इस आयोजन क्या वीडियो शेयर किया है। “उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे बच्चों तुम्हारे मुख पर जो यह हंसी-खुशी और आनंद है यह सदैव बना रहे । इसके लिए मुझे जो भी कुछ करना पड़े मैं करूंगा, हमारी भाजपा सरकार करेगी । तुम सुख पूर्वक आनंद के साथ अपना जीवन सुगमता से भी व्यतीत करो यही तुम्हारे मामा शिवराज का संकल्प है”। शिवराज सिंह चौहान के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।