यहां देखें वीडियो 👇
एक साल 7 दिन पहले यानी 5 जनवरी साल 2022 को पंजाब दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। पंजाब बठिंडा से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से जा रहा था तब रास्ते में हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया था। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 20 मिनट रुका रहा। पीएम मोदी के सुरक्षा में मौजूद एसपीजी के जवान बीच सड़क पर घेरा बनाए हुए खड़े हुए थे। पंजाब दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने खुद कहा था- “आज मैं जान बचा कर आया हूं।” आज एक बार फिर गुरुवार 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। अब आप सोच रहे होंगे पीएम मोदी आज कर्नाटक के हुबली में क्यों पहुंचे थे। आज देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस भारत के महान आध्यात्मिक संत और विचारक स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर मनाया जाता है।
पीएम मोदी का कर्नाटक के हुबली में आज राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए कर्नाटक पहुंचे पीएम के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन से पहले हुबली में आज गुरुवार दोपहर करीब 3 पीएम मोदी रोड शो कर रहे थे। जब पीएम मोदी अपने गाड़ी में लोगों का अभिवादन कर रहे थे उसी दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ता है और पीएम के करीब पहुंच गया है। इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवानों ने तत्काल फुर्ती दिखाते हुए इस युवक को पकड़कर दूर कर दिया। दरअसल युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था। इस युवक के अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचने पर एसपीजी और तमाम पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी। इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी। मैसूर के महाराजा ने भी स्वामीजी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं। युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंज़िल तय करती है। युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना।
कार्यक्रम के बारे में पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा था कि इस प्रकार के मंच विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करने का काम करते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को भी जोर मिलता है। इस बार हुबली में जिस राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है, उसकी थीम ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ रखी गई है। यहां ये समझना भी जरूरी है कि देश हर साल इसी दिन को राष्ट्रीय युवा उत्सव के रूप में मनाता है। इस दिन पर युवाओं द्वारा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाता है। इस उत्सव की शुरुआत सबसे पहले साल 1984 में हुई थी। उसके बाद से हर साल 12 जनवरी को देश राष्ट्रीय युवा उत्सव के रूप में मनाता है। उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक पहुंचे । कार्यक्रम से पहले उनकी तरफ से ये रोड शो निकाला गया है। रोड शो के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यह चूक हुई है।