UP 33 IAS Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने एक साथ 33 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, यूपी सूचना डायरेक्टर की हुई नई तैनाती, तीन आईपीएस भी बदले, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP 33 IAS Transfer : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने एक साथ 33 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, यूपी सूचना डायरेक्टर की हुई नई तैनाती, तीन आईपीएस भी बदले, देखें लिस्ट


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 33 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। इनमें से कई सीनियर अफसर भी हैं। तीन आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। ‌पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया है और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। सूचना निदेशक शिशिर सिंह का भी तबादला हुआ है। नए सूचना निदेशक विशाल सिंह बनाए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।



इसी के साथ सीनियर IAS एल वेंकटेश्वर लू के पदभार को कम कर दिया गया है। उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस ले लिया गया है। शेष अन्य पदों जिम्मेदारी अब भी उनके पास है। उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीरनगर और भदोही हैं। गोरखपुर, प्रयागराज व श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष जबकि इस पद पर कार्यरत अभिषेक पांडेय हापुड़ के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने हैं। सूचना निदेशक शिशिर को अब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ ही एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।हर्षिता सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है, ये गाजीपुर की जिलाधिकारी थीं।


झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार अब गाजीपुर के जिलाधिकारी होंगे। झांसी के जिलाधिकारी अब मृदुल चौधरी होंगे, ये महोबा के DM थे। गजल भारद्वाज को महोबा का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर को और जिलाधिकारी संत कबीर नगर आलोक कुमार को बनाया गया है। शैलेश कुमार को भदोही जिले का नया DM नियुक्त किया गया है। भदोही के DM रहे विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति निदेशक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक के पद पर लंबे समय से तैनात आईएएस शिशिर सिंह को हटाकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह भदोही के पूर्व डीएम विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके ठाकुर का तबादला कर दिया गया है। डीके ठाकुर लंबे समय से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें एसएसएफ का एडीजी बनाया गया है। इसके साथ ही 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी भानु भास्कर को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। भानु भास्कर मौजूदा समय में प्रयागराज जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। इसी तरह 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया है। डॉ. संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक/ सचिव गृह यूपी शासन के पद पर तैनात थे।

Related posts

America Kentucky Church Shooting : अमेरिका के चर्च में फायरिंग, दो महिलाओं की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

admin

Dehradun CM Pushkar Singh Dhami cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ संकट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को दी मंजूरी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

admin

Daily Lokmanch Headlines : डेली लोकमंच पर 24 मई, शनिवार के मुख्य सामाचार

admin

Leave a Comment