शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक हादसे में बाल-बाल बच गए।
वाराणसी से लखनऊ आने के दौरान सीएम योगी के चौपर से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बता दें कि सीएम योगी ने रविवार सुबह 9 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचे और हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। अब सीएम योगी के लिए दूसरा राजकीय चार्टर प्लेन भेजा जा रहा है।