Maharashtra Assembly Elections BJP 2nd list Release : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट - Daily Lok Manch
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Maharashtra Assembly Elections BJP 2nd list Release : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 22 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इस लिस्ट में बीजेपी ने धुले विधानसभा सीट से राम भदाणे को टिकट दिया है। वहीं नासिक मध्य विधानसभा सीट से भाजपा ने देवयानी सुहास फरांदे को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी की इस लिस्ट में अकोला पश्चिम सीट से विजय कमलकिशोर अग्रवाल का नाम है। बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले भी 99 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है। इस तरह से बीजेपी ने अबतक 121 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।  

 

दूसरी लिस्ट में इन लोगों का कटा टिकट

 

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 6 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं, जबकि दो को टिकट नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने वाशिम और गढ़चिरौली के मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। इसके अलवा अकोट, नासिक सेंट्रल, पेन, खड़कवासला, पुणे छावनी और उल्हासनगर के छह मौजूदा विधायकों को इस बार भी उम्मीदवार बनाया गया है। विधान परिषद के दो सदस्यों गोपीचंद पाडलकर और रमेश कराड को भी टिकट दिया गया है। पाडलकर को जाट जबकि कराड को लातूर ग्रामीण से टिकट दिया गया है। 

Related posts

अच्छी खबर : इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर दाखिल करने वाले लोगों (टैक्सपेयर्स) को ही बड़ी राहत, तय तारीख के डेढ़ महीने तक अब बिना पेनाल्टी के जमा कर सकेंगे टैक्स रिटर्न

admin

Video : पीएम मोदी के गृह जिला मेहसाणा में चुनावी रैली करने पहुंचे अशोक गहलोत की जनसभा में सांड़ ने मचाया आतंक, मची भगदड़, राजस्थान के सीएम ने कहा- “भाजपा ने पूरी मीटिंग खराब कर दी”, देखें वीडियो

admin

PM modi Kuwait visit : पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत दोरे पर रहेंगे

admin

Leave a Comment