प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए पांच फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रयाग नहीं जाएंगे।
वहीं, महाकुंभ में भगदड़ के बाद गुरुवार उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक समागम के लिए लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। गुरुवार को भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
यूपी सरकार के अनुसार, रात आठ बजे तक 2.06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। गुरुवार तक 29.64 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।