चित्रकूट जेल में माफिया अब्बास अंसारी की पत्नी गैरकानूनी तरीके से रहती हुई पकड़ी गई, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर के साथ पांच वार्डन को किया गया सस्पेंड - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
अपराध उत्तर प्रदेश

चित्रकूट जेल में माफिया अब्बास अंसारी की पत्नी गैरकानूनी तरीके से रहती हुई पकड़ी गई, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर के साथ पांच वार्डन को किया गया सस्पेंड


यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट की जिला जेल में बंद हैं। शुक्रवार रात में प्रशासन की छापेमारी के बाद जेल में उनकी पत्नी गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करते हुए पकड़ी गई। डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक आनंद सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार समेत पांच जेल वार्डेन को सस्पेंड कर दिया है। उन्नाव जेलर को चित्रकूट का जेल अधीक्षक बनाया है। यह कार्रवाई डीएम और एसपी द्वारा जेल में की गई छापेमारी के बाद की गई है। देर रात हुई इस छापेमारी में अब्बास अंसारी की पत्नी जेल में मौजूद थी, जिसकी एंट्री गैरकानूनी रूप से हुई थी। इस मामले में जेल अधीक्षक संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की गई। मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में अब्बास, उनकी पत्नी निखत, जेलर अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, ड्राइवर नियाज, कॉन्स्टेबल जगमोहन और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गृह विभाग के आदेश पर DIG जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है। वहीं, अब्बास की पत्नी और उसके ड्राइवर नियाज का मेडिकल कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। निखत और ड्राइवर नियाज को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में चित्रकूट जेल भेज दिया गया है।

Related posts

अब आम आदमी पार्टी भी आरएसएस की तर्ज पर करेगी अपना विस्तार, संजय सिंह ने किया एलान

admin

यूपी के मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस ने किया अरेस्ट

admin

चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह से आज की मुलाकात, नेताजी ने बेटे को दिया मंत्र

admin

Leave a Comment