उत्तर प्रदेश में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यूपी के गोंडा जनपद में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। यह ट्रेन चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी । बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक यह ट्रेन पटरी से उतरी है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे।
इस भयंकर रेल हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत हो गई है। 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा गोंडा जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक यह ट्रेन पटरी से उतरी है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे।
फिलहाल घटनास्थल पर रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
रेल हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
हेल्पलाइन नंबर:
LJN-8957409292GD- 8957400965
आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। SDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने गोंडा और आसपास के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है। रेलवे विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।