शुक्रवार को यूपी में नई सरकार के गठन को लेकर राजधानी लखनऊ के लोक भवन में इस समय भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है । इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद है। इसके साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 272 भाजपा गठबंधन के विधायक भी मौजूद है। कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल गठन को लेकर आज मुहर लग जाएगी। थोड़ी देर बाद विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाना है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शाम 6 बजे मुलाकात करेंगे । नेता विधानमंडल दल चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करेंगे, राज्यपाल से मुलाकात के दौरान योगी के साथ अमित शाह भी रह मौजूद हो सकते हैं।योगी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर प्रदेश की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास रहे पूर्व वरिष्ठ आईएएस अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) पर लगी हुई हैं। पिछले साल पीएम के खास शर्माजी को मंत्री बनाने यूपी में मंत्री बनाने के लिए योगी और भाजपा हाईकमान के बीच मनमुटाव की भी खबरें आई थी। आखिरकार शर्माजी को विधान परिषद सदस्य तो बना दिया गया था लेकिन योगी सरकार में वह जगह नहीं पा सके थे। इस बार योगी कैबिनेट में अरविंद कुमार शर्मा को जगह मिलना तय माना जा रहा है। पीएम मोदी के करीबी अरविंद दो साल की आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेकर यूपी की राजनीति में सक्रिय हुए हैं। उन्हें भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था। इस बार शर्माजी को मंत्री बनने के लिए फील गुड फैक्टर बना है।