Britain home minister Suella Braverman resign : संकट में लिज ट्रस सरकार : ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया इस्तीफा, भारत विरोधी बयान देने के बाद बढ़ गया दबाव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Britain home minister Suella Braverman resign : संकट में लिज ट्रस सरकार : ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने दिया इस्तीफा, भारत विरोधी बयान देने के बाद बढ़ गया दबाव


ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया है। उन पर प्रवासियों को लेकर ड्राफ्ट नीतियों को लीक करने का आरोप लगा था। उन्होंने इन सरकारी नीतियों को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक सहयोगी को भेजा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा देने को कहा था। सुएला भारत विरोधी बयान देने के कारण विरोधियों के निशाने पर थीं। तेज तर्रार कंजर्वेटिव नेता सुएला भारतीय मूल की हैं। उनके पिता गोवा के रहने वाले थे, जबकि मां तमिल थीं। सुएला को 43 दिन पहले प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इंटीरियर मिनिस्ट्री यानी गृह मंत्रालय की कमान सौंपी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुएला ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर तंज कसा है। उनके मुताबिक, लिज सरकार जनता से किए गए किसी भी वादे को अब तक पूरा नहीं कर सकी। सुएला ने लिज के बारे में कहा- हर गलती के लिए माफी से काम नहीं चलेगा। हमें इनकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी और लोगों को सच भी बताना होगा। ब्रेवरमैन ने कहा कि जैसे ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत आधिकारिक चैनलों पर इसकी सूचना दी और कैबिनेट सचिव को सूचित किया। गृह सचिव के रूप में मैं खुद को उच्चतम मानकों पर रखता हूं और मेरा इस्तीफा सही काम है। सरकार का बिजनेस अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है। मैंने गलती की है; मैं जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं। मैं इस्तीफा दे रही हूं। इस दौरान कहा- मुझसे जो गलतियां हुई हैं, उनके लिए माफी चाहती हूं। मैं ब्रिटेन के लोगों से किया गया हर वादा पूरा करना चाहती हूं, लेकिन अब इसमें वक्त लगेगा। एक हफ्ते में दो मंत्रियों के पद छोड़ने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी पर भी संकट मंडराने लगा है। उनकी ही पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।

Related posts

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर इजराइल के फिल्म मेकर ने वल्गर प्रोपेगेंडा बताया, बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बयान की निंदा की

admin

Womens entry in democracy : करना पड़ा लंबा संघर्ष : लोकतंत्र की दुनिया में 129 साल पहले इस देश में महिलाओं ने पहली बार डाला था वोट

admin

Asharam Bapu life Imprisonment बड़ी खबर : अब हुआ इंसाफ- कोर्ट ने सुनाया फैसला, आसाराम बापू को उसके गुनाहों की आज मिली सजा, नाबालिक के रेप केस में जेल की सजा काट रहा था

admin

Leave a Comment