ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दे दिया है। उन पर प्रवासियों को लेकर ड्राफ्ट नीतियों को लीक करने का आरोप लगा था। उन्होंने इन सरकारी नीतियों को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक सहयोगी को भेजा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा देने को कहा था। सुएला भारत विरोधी बयान देने के कारण विरोधियों के निशाने पर थीं। तेज तर्रार कंजर्वेटिव नेता सुएला भारतीय मूल की हैं। उनके पिता गोवा के रहने वाले थे, जबकि मां तमिल थीं। सुएला को 43 दिन पहले प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इंटीरियर मिनिस्ट्री यानी गृह मंत्रालय की कमान सौंपी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुएला ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर तंज कसा है। उनके मुताबिक, लिज सरकार जनता से किए गए किसी भी वादे को अब तक पूरा नहीं कर सकी। सुएला ने लिज के बारे में कहा- हर गलती के लिए माफी से काम नहीं चलेगा। हमें इनकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी और लोगों को सच भी बताना होगा। ब्रेवरमैन ने कहा कि जैसे ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ, मैंने तुरंत आधिकारिक चैनलों पर इसकी सूचना दी और कैबिनेट सचिव को सूचित किया। गृह सचिव के रूप में मैं खुद को उच्चतम मानकों पर रखता हूं और मेरा इस्तीफा सही काम है। सरकार का बिजनेस अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है। मैंने गलती की है; मैं जिम्मेदारी स्वीकार करती हूं। मैं इस्तीफा दे रही हूं। इस दौरान कहा- मुझसे जो गलतियां हुई हैं, उनके लिए माफी चाहती हूं। मैं ब्रिटेन के लोगों से किया गया हर वादा पूरा करना चाहती हूं, लेकिन अब इसमें वक्त लगेगा। एक हफ्ते में दो मंत्रियों के पद छोड़ने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी पर भी संकट मंडराने लगा है। उनकी ही पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।