Flight Fight VIDEO : ट्रेनों और बसों की तरह ही अब जहाजों में भी झगड़ने लगे हैं देशवासी, उड़ते प्लेन में दो यात्रियों के बीच शुरू हुए झगड़े से यात्री रहे परेशान, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent अपराध राष्ट्रीय

Flight Fight VIDEO : ट्रेनों और बसों की तरह ही अब जहाजों में भी झगड़ने लगे हैं देशवासी, उड़ते प्लेन में दो यात्रियों के बीच शुरू हुए झगड़े से यात्री रहे परेशान, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇


देश में जैसे रेलगाड़ियों और बसों में यात्रियों के बीच नोकझोंक और हाथापाई होना आम बात है। आपने बस और ट्रेनों में अक्सर सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़े देखे होंगे। लेकिन अब हवा में उड़ते विमानों में भी यात्रियों के बीच पिछले कुछ समय से लड़ाई की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक और उड़ते प्लेन में दो यात्रियों के बीच आपस में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। लेकिन पहले जान लेते हैं इससे पहले विमानों में यात्रियों के बीच मारपीट और हुई बहस के बारे में । बता दें कि 2 महीने पहले 28 दिसंबर को बैंकॉक से दिल्ली आ रहे एक विमान में भारतीय यात्री न सिर्फ झगड़े बल्कि उनमें जमकर मारपीट भी हुई। वहीं प्लेन का क्रू स्टाफ उन्हें लगातार शांत कराने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इससे पहले इंडिगो की एक एयर होस्टेस की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री के साथ तीखी बहस का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि केबिन क्रू का एक सदस्य यात्रियों को खाना परोस रहा था, तभी यह बहस हुई।

ट्रेनों और बसों की तरह ही अब जहाजों में भी झगड़ने लगे हैं देशवासी, उड़ते प्लेन में दो यात्रियों के बीच शुरू हुए झगड़े से यात्री रहे परेशान।

इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की और उनसे चालक दल के साथ विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया। लेकिन एयर होस्टेस और यात्री के बीच की बहस जारी रही। जब मामला बढ़ता गया तो एयर होस्टेस ने यात्री से कहा कि आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं। मैं आपकी नौकर नहीं हूं। अब देश में हवा में उड़ते विमान में दो यात्रियों के बीच तीखी बहस हो रही है। इन दोनों के बीच हो रहे झगड़े से परेशान सभी यात्री मामला शांत कराने के लिए कह रहे हैं लेकिन यह हरियाणा का व्यक्ति लड़ने पर उतारू है। इन दोनों के बीच हो रही बहस से विमान में सफर कर रहे सभी यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। इन दोनों यात्रियों के बीच आपस में झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हाल के समय में जैसे हवाई जहाजों में मारपीट और बहस की घटनाएं हो रही हैं केंद्र सरकार को विमानों में भी सुरक्षाकर्मी तैनात करने होंगे।

करीब दो महीने पहले दिसंबर में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से दिल्ली आ रहे विमान में दो भारतीय आपस में भिड़ गए थे। (फाइल फोटो)

Related posts

Bangalore stampede tragedy बेंगलुरु हादसा : पीएम मोदी ने 11 लोगों की मौत पर जताया दुख

admin

धामी सरकार का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो होगी संपत्ति कुर्क, 10 साल परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा

admin

भाजपा हाईकमान ने अपने इन फायरब्रांड नेताओं और प्रवक्ताओं के विवादित बयानों पर लगाया अंकुश, अब यह होंगे नए आदेश

admin

Leave a Comment