पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में आज बैठक करते हुए निर्वाचन आयोग में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं पर रोक बरकरार रखी है। यानी अभी कुछ दिन और राजनीतिक दलों के नेता इन राज्यों में रैली, रोड शो नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह फैसला देश में बढ़ रहे कोरोना के केस को लेकर दिया है। आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को बैठक की। बैठक में चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया। जिसमें चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर 7 दिन और रोक बढ़ाने की खबर है। आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में फैसला लिया। आपको बता दें कि 8 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान करने के दौरान 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी थी उसके बाद फिर इसको 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। आज एक बार फिर बैठक कर निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों पर बैन एक सप्ताह और और बढ़ा दिया है।