कानून आम लोगों की सुविधा के लिए होना चाहिए, राजग की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दिया जीवन सरलता का मंत्र - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

कानून आम लोगों की सुविधा के लिए होना चाहिए, राजग की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को दिया जीवन सरलता का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कानून या नियम आम लोगों की सुविधा के लिए होने चाहिए और उनकी वजह से किसी निर्दोष भारतीय को असुविधा नहीं होनी चाहिए। यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सुधार सिर्फ अर्थव्यवस्था में ही नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में किए जाने चाहिए।

बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को ‘‘बहुत अच्छे दिशानिर्देश’’ दिए। इस बैठक में राजग के सभी सांसद शामिल हुए।

रीजीजू के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को किसी कानून या नियम की वजह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियम-कानून आम लोगों की सुविधा एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हों।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून किसी पर बोझ नहीं, बल्कि लोगों की सुविधा के लिए होने चाहिए। नियम और कानून, व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए होने चाहिए, न कि लोगों को परेशान करने के लिए। ऐसा कोई कानून नहीं होना चाहिए जिससे लोगों को बेवजह की परेशान हो।’’

उन्होंने कहा कि मोदी ने राजग के सभी सांसदों से कहा कि उन्हें विकास कार्यों को तिगुनी गति से बढ़ाने और युवाओं, खेलों और अन्य गतिविधियों से जुड़ने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। रीजीजू ने बताया कि बैठक की शुरुआत में मोदी को हाल में संपन्न बिहार चुनावों में राजग की शानदार जीत के लिए बधाई दी गई। संसद भवन परिसर में आयोजित राजग संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे।

जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) नेता संजय झा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर बधाई दी। सोमवार को बिहार के राजग नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से मुलाकात की थी और राज्य विधानसभा चुनावों में गठबंधन की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी थी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने राजग सांसदों से कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन की बड़ी जीत के बाद जनता के कल्याण के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा, “बड़ी जीत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।”

पिछले माह हुए 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनावों में राजग ने 202 सीट हासिल कीं, जिससे जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। गठबंधन सहयोगियों में भाजपा ने 89, जद(यू) ने 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पांच और रालोमो ने चार सीट जीतीं।

Related posts

Rajasthan Road Accident राजस्थान में फिर दर्दनाक हादसा : दो वाहनों की टक्कर में 10 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने जताया शोक

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने औली में सेना कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा अर्चना कर बाबा बदरीनाथ के दर्शन किए

admin

Leave a Comment