भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक बार फिर नई जर्सी में नजर आएंगे। एडिडास ने गुरुवार को टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की है। एडिडास ने तीनों फॉर्मेंट की जर्सियां लॉन्च की हैं। टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने ही वीडियो जारी करके तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन की जर्सी जारी की। टीम इंडिया 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इसी जर्सी में नजर जाएगी। एडिडास से पहले एमपीलए टीम इंडिया का किट स्पांसर था लेकिन बीसीसीआई ने इस कंपनी से करार खत्म कर दिया। तब से सभी को इंतजार था कि भारतीय टीम की नई जर्सी क्या होगा जो अब खत्म हो गया। एडिडास इंडिया ने जर्सी लान्च का एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें ट्रेन के ऊपर हवा में टीम इंडिया की जर्सियों को लटका हुआ बताया है।
भारत की जो नई टेस्ट जर्सी है उस पर कंधे पर काले रंग की तीन धारियां हैं जो एडिडास की जर्सियों में आम है। इस कंपनी का लोगो भी तीन लाइनें हैं। वहीं टी20 और वनडे टीम की जर्सियां भी लॉन्च हो गई हैं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है।