Bus accident : दुखद हादसा : उत्तराखंड में बाल दिवस पर पिकनिक गई स्कूली बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में छात्रा, शिक्षिका की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Bus accident : दुखद हादसा : उत्तराखंड में बाल दिवस पर पिकनिक गई स्कूली बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में छात्रा, शिक्षिका की मौत, कई छात्राएं घायल, सीएम धामी ने जताया शोक

बाल दिवस पर सोमवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित नयागांव भट्टे में स्थित वेदराम स्कूल की छात्राएं नानकमत्ता पिकनिक पर गई थी। यहां से सभी छात्राएं बस में हंसी खुशी के साथ वापस अपने घरों पर लौट रही थी। बच्चों का वापस आने के लिए माता-पिता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन घर से कुछ किलोमीटर पहले ही स्कूली बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस पलट गई। जिसमें एक छात्रा और एक महिला शिक्षिका की दुखद मौत हो गई है। वहीं करीब 20 से 25 छात्राएं घायल भी हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। यह हादसा सोमवार शाम करीब 5:30 बजे उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के पास हुआ। ‌सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं काे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला शिक्षिका और एक छात्रा की मौत हुई है। हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे घायल हो गए। नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सात शिक्षक समेत 58 लोग सवार थे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में गहरा दुख प्रकट हुए ट्वीट किया, नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को कुल 2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी।

CM pushkar singh Dhami expressed grief

Related posts

शनिवार रात 11:30 बजे कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

admin

ऋषिकेश में सीएम धामी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के प्रशासनिक भवन का किया भूमिपूजन, युवाओं की निकाली गई बाइक रैली में भी शामिल हुए

admin

UP 4 IPS Officers Transfer : यूपी में योगी सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, शासनादेश जारी

admin

Leave a Comment