कल से शुरू होगी केदारनाथ धाम की यात्रा, सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

कल से शुरू होगी केदारनाथ धाम की यात्रा, सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण



बादल फटने और आपदा के कारण एक हफ्ते से बंद केदारनाथ यात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा सरकार ने कर दी है। कल से केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। सरकार ने इस यात्रा के लिए यात्रियों को 25 फीसदी की रियायत दी है। 31 जुलाई 2024 की रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था। लैंडस्लाइड एक स्थान पर नहीं, ब्लकि पूरे यात्रा मार्ग पर कई जगह पर हुआ। कई स्थानों पर 100 मीटर रास्ता वॉश आउट हो गया था। कई तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंस गए थे। तब से लगातार 6 दिन से यात्रियों का रेस्क्यू जारी है।हालांकि, ये यात्रा सिर्फ और सिर्फ हेलीकॉप्टर से ही की जा सकेगी। ये एलान सीएम धामी ने आज रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए की। सीएम धामी ने कहा, ‘जो श्रद्धालु अपना टिकट बुक करवा चुके हैं और उत्तराखंड में आ चुके हैं, उनके लिए यह यात्रा कल से शुरू हो जाएगी। हम चाहते हैं कि यात्रा जल्द से जल्द शुरू हो. ताकि श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकें। एक हफ्ते से भक्त भगवान से दूर हैं। ऐसे में जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती, तब तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों एवं पुलों को ठीक करने हेतु किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द से जल्द श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को पूर्व की भांति संचालित करने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते तीन दिनों से वर्षा सामान्य से कम हो रही थी। अब एक बार फिर मौसम के तेवर बदल सकते हैं। बागेश्वर व चमोली जिले के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून रुद्रप्रयाग टिहरी पौड़ी नैनीताल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

Related posts

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग में 11 दिन से फंसे 41 मजदूर चंद घंटे में आ सकते हैं बाहर, सीएम धामी मौके पर डटे 

admin

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

admin

Leave a Comment